विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्य करने के लिए जिले में वन विभाग के निर्देशन में संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक नर्सरी में वर्तमान में विरानी सी छाई हुई है बजट ना होने के कारण पौधे तैयार करने का कार्य पर कई महीनों से विराम लगा हुआ और विभाग के द्वारा बजट आवंटन का इंतजार किया जा रहा है।
आपको बताएं कि कोविड-19 के बाद से करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी इन नर्सरी में पौधरोपण का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है वही इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान रेंजर संध्या देशकर ने संजय देशकर ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय स्तर पर पौधे की मांग न किए के कारण सिवनी मुख्यालय में बजट की मांग नहीं की जा सकी है यदि पौधरोपण के लिए डिमांड आती है तो बजट के लिए रास्ते खुल जाएंगे और नर्सरी में पौधे तैयार करने का कार्य एक बार पुनः आरंभ हो जाएगा