बालाघाट किरनापुर थाना की रजेगाव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम देवगांव और रजेगांव के बीच नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है। जिसकी मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसकी लाश शिनाख्त हेतु किरनापुर के अस्पताल के मरचूरी में सुरक्षित रखवा दी है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति गोंदिया जिले के आमगांव समीप मरारी टोला का रहने वाला बताया गया है। रजेगांव पुलिस कायम कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को करीब 3:00 बजे ग्राम देवगांव और रजेगांव के बीच नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई जिसकी सूचना मिलने पर रजेगाव पुलिस चौकी प्रभारी शशांक राणा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । इस व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिस की मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचनामा कार्रवाई पश्चात लाश को किरनापुर के अस्पताल में पहचान हेतु सुरक्षित रखवा दी है जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति गोंदिया जिले आमगांव के मरारीटोला निवासी बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ग्राम घड़ी अपनी रिश्तेदारी में आया था जो नहर में नहाते समय बह गया जिसकी मौत हो गई