बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे रोहित:अंगूठे की चोट से उबरे, जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे

0

रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। वह जल्द ही बांग्लादेश में टीम के साथ जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटोग्राम में खेला जा रहा है।
दूसरे वनडे में हो गए थे चोटिल
टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज के दैरान मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित चोटिल हो गए थे। मैच का 9वां ओवर शार्दूल ठाकुर कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं लग पाई और बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर गई। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की, पर गेंद की स्पीड काफी तेज थी। बॉल उनकी हथेली में अंगूठे के पास लगी। वह कैच नहीं ले पाए। इसके बाद रोहित दर्द से कराहने लगे। उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में चोट की गंभीरता को देखते हुए एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से
रोहित अब दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में होना है। रोहित शनिवार या संडे तक बांग्लादेश पहुंच जाएंगे। हिट मैन ने टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 46.13 की औसत से 3137 रन बनाए हैं। इनमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में रोहित की वापसी के टीम को मजबूत मिलेगी।

रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को किया था शामिल
रोहित की जगह पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्चरन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, पहले टेस्ट में केएल राहुल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here