कोतवाली पुलिस ने एक महिला की बेज्जती करने की नियत से उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में आरोपी सतीश नेताम 35 वर्ष वार्ड नंबर 10 रजा नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया ।जिसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भिजवा दिया गया है।
पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार पीड़ित 35 वर्षीय महिला सतीश नेताम को 2 वर्ष से जानती है। जिसके कारण दोनों की बातचीत होती रहती थी। 6 जनवरी की रात्रि 12 बजे सतीश नेताम ने महिला के घर जाकर छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सतीश नेताम के विरुध धारा 354, 354क, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया।