गरीब तबके के लोगों को शासन के निर्धारित दरों में खाद्यान्न उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत 7 दिसंबर को तमाम राशन दुकानों में अन्नउत्सव के साथ खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा लेकिन जिले की अधिकांश राशन दुकानों में पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया है।
आपको बताए कि राशन दुकानों से एक रुपए कीमत पर कार्ड धारियों को शासन की योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जाता है जिसमें गेहूं चावल और शक्कर के साथ नमक भी दिए जाने का प्रावधान है लेकिन जिले से सटी अधिकांश राशन दुकानों में नया स्टॉक उपलब्ध नहीं हो पाया है वही नमक का भी पुराना स्टाक उपलब्ध है वहीं राशन दुकान के संचालकों की मानें तो उनके द्वारा नवीन आवंटन के लिए पत्राचार किया गया है लेकिन अभी पुराना स्टॉक ही से काम चलाया जा रहा है