चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में पेशा एक्ट लागू करने की घोषणा की गई है। जिसके लागू होने से जल जंगल जमीन पर संपूर्ण अधिकार आदिवासियों को समुदाय का हो जाएगा। इस एक्ट की घोषणा के बाद से ही मछुवारा समाज ,प्रदेश सरकार से खासा नाराज हैं। क्योंकि एक्ट के लागू होने से वर्षों से मछली मारने का व्यवसाय कर रहे मछुवारों का जल से अधिकार छिन जाएगा और वे बेरोजगार हो जाएंगे। जिसपर आपत्ति जताते हुए सोमवार को मध्य प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस जिला इकाई के बैनर तले मछुवारों ने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने पेशा एक्ट कानून को लागू ना किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस कानून के लागू होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश के मछुवारों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।