नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

0

छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 341, 354, 354घ, 506 और पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पीडि़ता जीएनएम नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा है, जिसे आरोपी कक्षा 10वीं से छेड़छाड़ कर रहा था।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने वार्ड क्रमांक-3 बैहर रोड में रहने वाले भोला भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी 18 वर्षीय पीडि़ता को तब से परेशान कर रहा था, जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। बीते तीन वर्षांे से आरोपी उसे एक तरफा प्यार में छेड़छाड़ कर रहा था। पीडि़ता वर्तमान में एक अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही है। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह दसवीं में थी, तब कोचिंग से घर आते-जाते समय आरोपी उसे छेड़ता था। बदनामी के डर से पीडि़ता ने कई दिनों तक ये बात किसी को नहीं बताई। 28 दिसंबर 2022 को भी उसे अस्पताल से घर जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ की और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों को बताने के बाद पीडि़ता ने आरोपी भोला भारद्वाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here