नगर में 1 जनवरी भीमा कोरेगाव शौर्य दिवस के अवसर पर बौद्ध अनुयायियों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली नगर से लगी पंचायत सिकंदरा से निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए यह रैली आंबेडकर चौक पहुंची। जहां पर सभी के द्वारा मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात या रैली पुनः नगर के विभिन्न चौराहों और गलियों का भ्रमण करते हुए सिकंदरा पहुंची जहां पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।