भारतीय टीम ने पंत को बताया फाइटर:कोच द्रविड़ और साथी बोले- मिस यू, चहल बोले-आ जा चौके-छक्के मारते हैं…

0

श्रीलंका के साथ मंगलवार से मुंबई में टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए ऋषभपंत के लिए कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मैसेज दिया। BCCI ने कोच राहुल द्रविड़ सहित अन्य खिलाड़ियों के मैसेज का वीडियो शेयर किया। कोच सहित टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें फाइटर बताया और कहा कि पंत हमें आपसे उम्मीद है कि इससे भी आप लड़कर जल्द ही वापसी करोगे।

पंत का शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था। पंत को सिर में चोट के अलावा घुटने और टखने में भी चोट आई थी। उनका इलाज देहरादूर के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। BCCI के शेयर किए गए वीडियो में सबसे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मैसेज दिया है, उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या ने मैसेज दिया है। इसके अलावा साथी खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और आखिरी में शुभमन गिल ने उन्हें मैसेज दिया है।

द्रविड़- आपके पास मुश्किल परिस्थितियों से निकलने की काबिलियत है
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हैलो ऋषभ, उम्मीद है तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। मेरा ये सौभाग्य रहा है कि पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में मैं तुम्हें कुछ बेहतरीन पारियां खेलते हुए देख पाया हूं। तुम्हारे पास वह काबिलियत है कि तुम मुश्किल परिस्थितियों से निकल आओगे। ‘

हार्दिक- पूरा देश आपके साथ है

वहीं हार्दिक ने कहा, ‘मैं आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं जानता हूं तुम एक फाइटर हो और जल्दी ही ठीक होकर हमारे पास वापस आओगे। पूरी टीम और पूरा देश तुम्हारे साथ है।’

सूर्य कुमार यादव- मिस कर रहे हैं

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पहली बार टीम के वाइस कैप्टन बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि तुम जल्दी से ठीक हो जाओ ऋषभ, लेकिन हमें पता है कि अभी कैसी परिस्थिति है। हम सभी आपको मिस कर रहे हैं और अपना ख्याल रखो भाई।’

चहल- साथ में चौके-छक्के मारेंगे
युजवेंद्र चहल ने कहा- ‘जल्दी ठीक हो कर आ जाओ भाई, साथ में चौके और छक्के मारते हैं।’

इनके अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप जल्दी ठीक हो जाओ। आप फाइटर हो। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम सब साथ में खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here