पांढरवानी गढ़वाल समाज मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए अनिल ब्रम्हे

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी स्थित गढ़वाल समाज मंगल भवन मेें ८ जनवरी को पांढरवानी गढ़वाल समाज मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया मतदान के माध्यम से संपन्न हुई। यह चुनाव की प्रक्रिया त्रि-स्तरीय चुनाव जिस तरह से होता है उसी तरह से संपन्न करवाया है। गढ़वाल समाज मंडल पांढरवानी (लालबर्रा) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ४ प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें अनिल ब्रम्हे, अंकेत वराड़कर, जगन्नाथ धानेश्वर, श्रीमती मीना कुरूमजी और मतदान की प्रक्रिया प्रात: ८ बजे प्रारंभ होकर दोपहर ३ बजे तक चली जिसमें १० ग्राम के ८६६ मतदाताओं में से ५४७ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें अनिल ब्रम्हे को १९१ मत मिले जो अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए जिन्हे निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा विजयी का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस तरह पांढरवानी गढ़वाल समाज मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव में पनबिहरी निवासी अनिल ब्रम्हे को १९१ मत, औल्याकन्हार निवासी जगन्नाथ धानेश्वर को १४९ मत, पनबिहरी निवासी अंकेत वराड़कर को १२३ मत, अमोली निवासी श्रीमती मीना कुरमजी को ८० मत एवं ४ मत रिजेक्ट हुए इस तरह कुल मतदान ५४७ हुआ। चर्चा में गढ़वाल समाज मंडल पांढरवानी के कार्यवाहक अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी विनय हरिद्वाज ने बताया कि गढ़वाल समाज मंडल पांढरवानी के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न करवाया गया जिसमें पांढऱवानी, कटंगटोला, आमाटोला, अतरी, छोटी पनबिहरी, बड़ी पनबिहरी, मानपुर, औल्याकन्हार, अमोली एवं लालबर्रा के गढ़वाल समाज के मतदाताओं ने मतदान कर समाज का अध्यक्ष अनिल ब्रम्हे को चुना है साथ ही यह भी बताया कि इस अध्यक्ष पद के लिए ४ लोग मैदान में थे जिसमें अनिल ब्रम्हे को १९१ मत, जगन्नाथ धानेश्वर को १४९, अंकेत वराड़कर को १२३, मीना कुरमजी को ८० एवं ४ मत रिजेक्ट हुए इस तरह ५४७ लोगों ने अपने मत का उपयोग कर पनबिहरी निवासी अनिल ब्रम्हे को गढ़वाल समाज मंडल पांढरवानी का अध्यक्ष चुना है और आगामी में समय कार्यकारिणी का गठन कर समाजोत्थान के क्षेत्र में काम किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here