आदिवासी क्षेत्र मे अंधविश्वास के चलते आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ जाती है.. एक व्यक्ति को सांप ने काटा और परिजन उसे अंधविश्वास के चलते झाड़-फूंक कराने ले गए, तब तक करीब 6 से 7 घंटे बीत चुके थे। जब इस व्यक्ति को बैहर अस्पताल मैं भर्ती किए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक अशोक पिता मनीराम ठाकरे 42 वर्ष ग्राम शेरपार बैहर निवासी है। बैहर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक ठाकरे के परिवार में पत्नी शशि कला ठाकरे 40 वर्ष दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है और एक बेटा 17 साल का है बताया गया कि अशोक ठाकरे खेती मजदूरी करता था। 15 जनवरी को अशोक ठाकरे अपने घर में अकेला था। पत्नी और बच्चे ग्राम टीगीपुर गए हुए थे। बताया गया कि 11:00 बजे करीब अशोक ठाकरे जब घर में था तब उसके घर के सामने बच्चे चिल्ला रहे थे और वहां पर रोड किनारे बच्चों की भीड़ लगी हुई थी। अशोक ठाकरे ने जाकर देखा वहां पर एक काला सांप रोड किनारे था जिसे देखकर बच्चे चिल्ला रहे थे। अशोक ठाकरे ने इस काले सांप को भगाने की कोशिश की ,किंतु इस सांप ने पलटकर अशोक ठाकरे के बाएं पैर घुटने के नीचे काट दिया। चुकी अशोक ठाकरे घर में अकेला था। खबर मिलते ही उनकी पत्नी बच्चे भी पहुंचे और परिजनों ने अशोक ठाकरे को झाड़-फूंक से इलाज करवाते रहे किंतु अशोक ठाकरे ठीक नहीं हुआ।सांप के काटे को 6,7 घंटे बीत चुके थे ।ठीक नहीं होने पर अशोक ठाकरे को बैहर के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए जहा रात्रि 8:00 बजे करीब अशोक ठाकरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। 16 जनवरी को बैहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक अयूब खान ने मृतक अशोक ठाकरे की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।