नगरी निकाय चुनाव के करीब आते ही नगरी प्रशासन व स्थानीय नगर पालिका को शहर के विकास कार्य की याद अचानक आ गई। इस बात की बानगी शहर के वार्ड नंबर 11 में दिखाई दी। जब मंगलवार को भूमि पूजन के ढाई साल बाद नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इस निर्माण कार्य से लोग इतना अधिक खुश हुए कि उन्होंने वार्ड में मिठाई बटवा दी।
वार्डवासियों में इस बात की खुशी है कि बीते 7 वर्षों से उनके द्वारा लगातार नाली निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा था। ढाई साल पहले भूमि पूजन हुआ था। लेकिन देर से ही सही नाली का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। अब सभी चाहते हैं कि नाली पक्की और मजबूत गुणवत्ता वाली बने
वार्ड के पार्षद रामलाल बिसेन ने पूर्व की नगर पालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं वर्तमान सीएमओ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता से लिया। जिस कारण 37 लाख रुपए की नाली निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है।