BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर गुरुवार शाम को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ। यहां स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने 400 से अधिक छात्रों को विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई। इसके जवाब में RSS की स्टूडेंट्स विंग और ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की।
वहीं, लेफ्ट छात्र संगठनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में शुक्रवार शाम BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की है। इसके बाद डीयू प्रशासन ने कैंपस में स्क्रीनिंग रोकने के लिए पुलिस से मदद मांगी है।
SFI ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में लिखा कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन हमनें उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। उधर, केरल कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस (गुरुवार) के मौके पर विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की।
वहीं, ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की अनुमति देने का आरोप लगाया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी मेन गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमें कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग करने से रोकने का प्रयास किया।
जब हम फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जरूरी इक्विपमेंट लेकर कैंपस में दाखिल हो रहे थे, तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने हमें रोकने की कोशिश की। जब हमने विरोध किया तो गार्ड्स ने हमारे साथ मारपीट की। समझ नहीं आता जब सरकार ने BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया है तो कैंपस में उसे दिखाने की इजाजत कैसे दी गई।
यूनिवर्सिटी ने छात्रों की काउंसलिंग कराई
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवेश निगम ने इस मसले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए कैंपस में और फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। कानून व्यवस्था के मुद्दे को देखते हुए डीन-स्टूडेंट्स वेलफेयर ने छात्रों के ग्रुप की काउंसलिंग कराई गई है। जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि वे अपने तय कार्यक्रमों के अनुसार ही काम करेंगे।