कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष 4 जनवरी को एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया था जिसमें एक नाबालिक लड़की ने 3 जनवरी को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था।
जहां नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब इसी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जिसमें आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर झूठा मामला पंजीबद्ध करने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत उन्होंने मंगलवार को एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को एक ज्ञापन के माध्यम से की है साथ ही उन्होंने नाबालिक बच्ची के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म वाले मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए निर्दोषों को मामले से मुक्त कराए जाने की मांग की है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी के परिजनों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है जिस में जो तथ्य पेश किए गए हैं वह तथ्य जांच का विषय है सामूहिक दुष्कर्म वाले मामले में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा