धरने पर बैठे दिव्यांगजनों ने किया अनशन ऐलान

0

वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर 8 फरवरी से जिला पंचायत कार्यालय के सामने शुरू किया गया दिव्यांगजनों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। जहां मांग पूरी ना होने पर नाराजगी जताते हुए प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही अपनी विभिन्न मांगों को यथाशीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाई। इस दौरान दिसंबर माह में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया लिखित आश्वासन अब तक पूरा ना होने और धरना प्रदर्शन के 2 दिन बीत जाने के बाद भी मांग पूरी ना होने पर ऐतराज जताते हुए प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति जिला अध्यक्ष अमन नामदेव सहित अन्य 7 सदस्यों ने आज शुक्रवार 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किए जाने की किए जाने का ऐलान किया है । जिसमें उन्होंने मांग पूरी ना होने तक भोजन त्याग कर अनशन किए जाने की चेतावनी दी है।

आज से इनके द्वारा शुरू किया जाएगा अनशन
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन करने, धरना प्रदर्शन करने पर मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने और लिखित आश्वासन के बाद भी उनकी मांग पूरी ना होने से नाराज प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति द्वारा एक बार फिर से जिला पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। जहां धरना प्रदर्शन के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी मांग पूरी ना होने पर प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष अमन नामदेव सहित अन्य 7 सदस्यों ने शुक्रवार से अन्न त्याग कर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की
चेतावनी दी है। वहीं संगठन द्वारा अनशन करने वाले दिव्यांजनो के नाम भी जारी किए गए हैं। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति द्वारा अनशन करने वाले सदस्यों की जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज शुक्रवार से प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति जिला अध्यक्ष अमन नागदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संत कुमार मेरावी, प्रतीक चौहान, कार्यकारिणी सदस्य मनोज खोबरागडे, संदीप कठाने ,अनिल जैन और देवेश्वरी हरिनखेडे के द्वारा आज से अनशन शुरू किया जाएगा।

इन मांगों को लेकर फिर शुरू किया धरना
प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों का दिया गया आश्वासन अब तक पूरा ना होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक बार फिर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी है। जिसमें उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में एवं स्कूलों में उनकी योग्यतानुसार कार्य दिया जाने, दिव्यांगजनों के रहने के लिये एक जिला स्तरीय छात्रावास की व्यवस्था की जाने।दिव्यांगजनों को महाविद्यालय में प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क में अतिरिक्त छूट दी जाने, कई दिनों से बंद पड़े दिव्यांग सब्सिडी लोन पोर्टल को पुनः प्रारम्भ किया जाने, दिव्यांगजनों को वितरित किये गये मोटर साइकिलों (बंद अवस्था) की मरम्मत की व्यवस्था कीए जाने, दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले रेल्वे पास को नागपुर डी. आर. एम. से न बनाते हुये बालाघाट,रेल्वे स्टेशन से बनाने की व्यवस्था की जाने, और मध्यप्रदेश से बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने वाले दिव्यांक छात्र/छात्राओं को जनभागीदारी के सहयोग से रहने खाने की व्यवस्था बनाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।

लिखित आश्वासन पूरा ना होने पर दिव्यांगजनों ने जताई नाराजगी
आपको बताए की पिछले दिनों 1 दिसंबर से जिला पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे दिव्यांगजनों को, प्रशासनिक अधिकारियों ने 8 तारीख को लिखित में आश्वासन देकर उनका धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया था। लेकिन अब तक प्रशासनिक अधिकारियों ने दिव्यांग जनों को दिया गया अपना आश्वासन पूरा नहीं किया है। जिसके चलते दिव्यांगजन काफी नाराज हैं। जिन्होंने आश्वासन पूरा ना होने पर आक्रोश जताते हुए 8 फरवरी से जिला पंचायत के सामने पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर दिव्यांग जनों को गुमराह कर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए इस बार किसी के आश्वासन पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करने की बात कही है।जिन्होंने धरने के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी उनके इस प्रदर्शन पर प्रशासनिक अधिकारियों की निगाहें ना होने और उनकी मांगों पर कोई सुनवाई ना होने पर नाराजगी जताते हुए अब दिव्यांग जनों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किए जाने की रणनीति बनाई है । जिसके तहत अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के अन्य 07 सदस्य अन्न त्याग कर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here