दो युवकों ने एक नाबालिक बालक को रोककर उसे मारपीट कर किये घायल

0

हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले गांव गढदा में दो युवकों ने एक नाबालिक आदिवासी बालक को हाथ बूकको से मारपीट कर घायल कर दिये। घायल युवक अजय पिता अशोक कुमार उइके 12 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़दा निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ मजदूरी करते हैं जिसके परिवार में दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी लड़की आठवीं की पढ़ाई कर रही है और बेटा कक्षा सातवीं कक्षा गांव की स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं। 8 फरवरी को अजय स्कूल गया था और वहां पर अजय के चचेरे भाई विजय के साथ सागर का विवाद हुआ था और सागर ने विजय को मारपीट कर दिया था अजय ने सागर को बोला विजय को क्यों मारा। इस संबंध में अजय ने शिक्षक से शिकायत की थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अजय अपने दोस्त सत्येंद्र के साथ साइकलसे ग्राम नाहरवानी प्रोजेक्ट लाने गए थे और वापस हो रहे थे शाम 6:30 बजे करीब पवारी टोला में आम के पेड़ के पास हिमांशु ठाकरे और अजय तुरकर के बेटे नेअजय को रोके और उसे हाथ बूकको से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दिए ।दोनों युवक द्वारा मारपीट किए जाने से अजय को आंतरिक चोटें जो अपने घर पहुंचा। 9 फरवरी को अजय को उसके पिता अशोक उइके रिपोर्ट करने के लिए पुलिस थाना हट्टा लाया। हट्टा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घायल अजय को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए ।आगे जांच हट्टा पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here