नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत पलाकामथी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पलाकामथी में गायत्री परिवार, युवा व प्रज्ञा मंडल के द्वारा ११ फरवरी को जल कलश यात्रा, पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मॉ गायत्री प्रज्ञापीठ पलाकामथी के पदाधिकारी व श्रध्दालुओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम सुबह १० बजे माँ गायत्री मंदिर में गायत्री माता की पूजन-अर्चन कर डीजे की धून पर ५१ जल कलशों की शोभायात्रा निकाली गई और यह जल कलश यात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची तत्पश्चात शांतिकुंज के प्रतिनिधि के रूप में गुरू संदेश सुनाने आये बुधसिंह पारधी, रामलाल शरणागत, प्रकाश मात्रे, शेखर ठाकरे, मेखराम चारमोड़े व संतराम कावरे के द्वारा पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार कार्यक्रम संपन्न करवाया गया जिसके बाद नांद योग आरती, महाप्रसादी वितरण, विचार गोष्ठी कार्यक्रम के साथ माँगायत्री प्रज्ञापीठ का २२ वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया और आयोजित पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मानव में देवत्य का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।