बीती रात नगर के भटेरा रेलवे क्रॉसिंग में उस वक्त हंगामा मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।जिनके बीच तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दरमियान हुई कथित चाकूबाजी मे दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति ऐसे कुल 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।घायलों में थाना हट्टा ग्राम परासपानी निवासी विलास उर्फ बग्गा चौधरी और नगर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर निवासी जितेंद्र गेड़ाम उर्फ जीतू कबाड़ी के नाम का समावेश है।जहां इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
करीब 1 वर्ष पुरानी रंजिश ,बताई जा रही वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू गेड़ाम घर पर ही कबाड़ी की दुकान चलाते हैं। जबकि थाना हट्टा ग्राम परासपानी निवासी जवाई विकास डहाटे, जीतू कबाड़ी के साथ उन्हीं के घर पर करीब 10 माह से निवास करते हैं। बताया जा रहा है कि परासपानी निवासी विकास डहाटे और परासपानी निवासी विलास चौधरी के बीच किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद हो गया था। जहां विलास चौधरी सहित अन्य और विकास डहाटे के बीच करीब 10 माह पूर्व जमकर मारपीट हुई थी तब इंदिरा नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू कबाड़ी ने जवाई विकास डहाटे का साथ दिया था और तभी से विकास डहाटे , जीतू कबाड़ी के साथ इंदिरा नगर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि तभी से इन दोनों पक्षों के बीच रंजीश चल रही थी। उसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच गुरुवार की रात्रि झड़प हो गई जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई है।
रेलवे क्रॉसिंग फाटक में हुआ दोनों पक्षों का आमना सामना
बताया जा रहा है कि पर परासपानी निवासी विलास चौधरी अपने परिचित वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर निवासी राहुल पारधी के साथ भटेरा चौकी की तरफ एक शादी समारोह में गए थे। जबकि वार्ड नंबर 24 निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू कबाड़ी, जवाई विकास डहाटे के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से भटेरा चौकी की तरफ गए थे। जहां से वापस लौटते समय भटेरा रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद होने के चलते दोनों पक्ष रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दोनों का आमना-सामना हो गया, जहां दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर तू- तू , मै- मै और गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई। वही कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी की की घटना होने की बात भी सामने आई है, जिसमें दोनों पक्ष के एक एक व्यक्ति (विलास चौधरी और जीतू कबाड़ी)ऐसे कुल 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ काउंटर मामला
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास हट्टा परासपानी निवासी विलास चौधरी और उनके साथी वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर निवासी राहुल पारधी, तो वही दूसरे पक्षी से जितेंद्र उर्फ जीतू कबाड़ी और जवाई विकास डहाटे के बीच जमकर मारपीट हुई । बताया जा रहा है कि इस घटना में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्ष के एक एक ऐसे कुल 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया । उधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307, और 34 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वही कोतवाली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।