कटंगी में राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ

0

मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार 04 मार्च को कटंगी के राजा भोज शासकीय महाविद्यालय रामनगर में शुभारंभ किया गया। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष गौरव पारधी के मुख्यतिथ्य में कोई प्रतियोगिता के शुभारंभ में राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, सीनियर नेशनल ट्रायल एंड सिलेक्शन के मैच हुए शुरू। जहां प्रतियोगिता शुभारंभ के दिन का मैच बालाघाट,धार, जबलपुर, और हरदा टीम के नाम रहा। जहां प्रतियोगिता के दूसरे दिन 2 सेमीफइनल मैच खेले जाएंगे।जिसमें बालाघाट , धार,जबलपुर और हरदा के बीच फाइनल भिड़ंत के लिए जंगी मुकाबला देखने को मिलेगा ।कटंगी के रामनगर राजा भोज महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस राज्य स्तरीय महिला सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट मे जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह पारधी, फुटबॉल संघ सचिव बालाघाट सुनील यादव, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, श्रीमती करुणा भालाधारी स्वास्थ्य विभाग, ईशा रंहागडाले, महाविद्यालय प्राचार्य अनिल सेण्डे, क्रीडा अधिकारी अधीर घोड़ेश्वर, कुलदीप देशमुख, चंद्रकांत तिवारी, दीपेंद्र हिरकने, पवन सोनी ,सोमनाथ पटले, जीतू अहिरवार पत्रकार संदीप शर्मा, पत्रकार राकेश शर्मा, पत्रकार अशफाक खान, पत्रकार गौरव अग्रवाल, पत्रकार सुयुक्त गोशवामी,मनोज चौहान, उप निरीक्षक संतोष नाथ, महिला आरक्षण पूनम भलावी, रितु सेन ,विक्रम सिंह देशमुख, डॉक्टर धनेंद्र भगत, भाजपा कटंगी मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत, शुभम पटले टिंकल बाघमारे, वैभव गुप्ता, सुरेंद्र देशमुख, हितेश पटेल, रितेश देशमुख , सुरेंद्र रहांगडाले,राकी बिसेन, पियूष देशमुख, संकेत तिवारी,हितेश पटले,राजा भाई,देवेश बिसेन, महिला फुटबॉल संघ के सिलेक्टर गर्ल्स चेयरमैन राहुल मेहता , शैलेंद्र पाल आशीष पिल्लई उपस्थित रहे एवं रेफरी एके मालवीय, वीके मेहता, एलके ठाकुर, समीर एवं समस्त अतिथि गण एवं समस्त खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट के पहले दिन बालाघाट और धार, जबलपुर और हरदा की टीमों ने जीते मैच
राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी रामनगर में मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 एवं सीनियर नेशनल ट्रायल एंड सिलेक्सन का हुआ आगाज प्रथम मैच बालाघाट एवं खंडवा के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट की टीम खंडवा की टीम को 1-0 से परास्त किया जिसमें बालाघाट की टीम से उमा उईके ने एक गोल किया।उमा उईक को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।इसी क्रम में दूसरा मैच खरगोन एवं धार के मध्य खेला गया धार की टीम ने खरगोन की टीम को 2-0 से धार की खिलाड़ी किरण ने दो गोल दागे जिनको मैन आफ द मैच देकर पुरस्कृत किया गया। वही दिन का तीसरा मैच जबलपुर और सिंगोडी के मध्य खेला गया जिसमें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जबलपुर की टीम ने 01 से यह मैच अपने नाम कर लिया ,तो वही दिन का चौथा और अंतिम मैच हरदा और छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें हरदा और छिंदवाड़ा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जहां काफी लंबे समय तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रही, लेकिन खेल के अंतिम समय में हरदा की टीम ने एक अतिरिक्त गोल दागकर 2-1 से यह मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस तरह आज रविवार को बालाघाट, धार, जबलपुर और हरदा के मध्य दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जहां इन चारों फुटबॉल टीमों के बीच प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश करने के लिए जंगी मुकाबला देखने को मिलेगा।

खिलाड़ियों की प्रतिभा निहारने किया गया आयोजन- सुनील यादव
आयोजित प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन सचिव सुनील यादव ने बताया कि कटंगी में राज्य स्तरीय महिला सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इसलिए किया गया है। ताकी इस क्षेत्र के खिलाड़ी भी फुटबॉल मैच की बारीकियों को सीखें, इस खेल में रुचि लें और कटंगी क्षेत्र की प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आए, जो बालाघाट जिले का नाम रोशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here