फरार आरोपी योगेश नागपुरे गोगलाई स्थित चौक से गिरफ्तार !

0

बीते दिनों कोसमी में हुई चाकूबाजी मामले में एक फरार आरोपी योगेश नागपुरे को पुलिस ने गोगलाई स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार होली में हुए गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में शिवम सिहोरे को योगेश नागपुरे और उसके दो साथियों द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था उसके बाद तीनों ही घटनास्थल से फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उनका जुलूस भी निकाला गया था वही योगेश नागपुरे की सरगर्मी से तलाश भी की जा रही थी जिससे १६ मार्च को पुलिस द्वारा गोगलाई स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है
वीडियो में अपने आप को भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता बताया और कहा कि वह कोई चाकू बाज व्यक्ति नहीं है- योगेश नागपुरे
जिसके बाद योगेश नागपुरे ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बनाकर वायरल किया था वीडियो में उन्होंने अपने आपको सिविल इंजीनियर बताते हुए कहा कि वह भारतीय जनता हमाल मजदूर संघ के वह जिला अध्यक्ष है एवं भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता भी हैं और कहा कि वह कोई चाकू बाज व्यक्ति नहीं है और उनसे जिले में राजनीतिक सामाजिक बहुत से लोग जुड़े हुए हैं
जो 8 मार्च को घटना हुई है उसमें उनके पिताजी रोज की तरह खेत जा रहे थे जिन्हें शुभम सिहोरे द्वारा रास्ते में रोककर मारपीट की गई जिसके कारण लोगों में आक्रोश उत्पन्न हुआ और यह घटना घटित हो गई वह चाहते हैं कि शिवम सिहोरे जो कि गोंदिया स्थित हॉस्पिटल में भर्ती है वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आए और ऐसी घटना दोबारा किसी के साथ भी घटित ना हो और वह अपनी गिरफ्तारी पुलिस को जल्द देंगे
गोगलाई स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है- अंजू अयंक मिश्र
वही इस संबंध में सी.एस.पी. अंजू अयंक मिश्र बताते हैं कि योगेश नागपुरे को गोगलाई स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है एवं गिरफ्तार करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनके द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी उसे रिकॉर्ड में लेकर यदि ऐसा लगा की रिमांड लेना चाहिए तो रिमांड भी ली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here