थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम डोंगरमाली में शुक्रवार की सुबह चार घर में में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरमाली निवासी अशोक पिता परसराम शेंडे किशोर पिता परसराम शेंडे दिनेश पिता नेतराम शेंडे लिखीराम पिता सुरकन शेंडे के मकान में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई।
इस समय सभी घरवाले अपने अपने कार्य में व्यस्त थे तभी अचानक घर में आग लग गई और आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पड़ोस के तीन मकान को अपनी चपेट में ले ली जिस पर मकान मालिकों के द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। जिस पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया किंतु जब तक चारों के मकान में रखा धान चावल और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है इसमें चारों को करीब 2 लाख रुपये की नुकसान हो गया।