इक्वाडोर में पत्रकारों को भेजे जा रहे पेनड्राइव बम:कम्प्यूटर में लगाते ही हो जाता है धमाका, पहली बार हमले का ऐसा तरीका सामने आया

0

साउथ अमेरिका के देश इक्वाडोर में पत्रकारों को विस्फोटक पेनड्राइव भेजी जा रही हैं। पत्रकार जैसे ही पेनड्राइव को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में लगाते हैं, वो फट जाती है। इक्वाडोर में 5 से ज्यादा पत्रकारों को ये पेनड्राइव भेजी गई हैं।

20 मार्च को इक्वाडोर के स्थानीय टीवी चैनल इक्वाविसा के ऑफिस में एक धमाका हुआ था। जांच हुई तो पता चला कि एक पत्रकार लेनिन आर्टिएडा को ये पेनड्राइव भेजी गई थी। उसने जैसे ही इसे अपने लैपटॉप में लगाया, धमाका हो गया। धमाके में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

पुलिस को एक संदिग्ध पर शक
जर्नलिस्ट लेनिन आर्टिएडा क्राइम और करप्शन से जुड़ी इन्वेस्टिगेटिव खबरों के लिए जाने जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध की पहचान की है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस के मुताबिक, हमले का ऐसा तरीका पहली बार देखा गया है।

पूरा RDX फटता तो धमाका बड़ा होता
इक्वाविसा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेनड्राइव के अंदर एक कैप्सूल था, जिसमें RDX भरा हुआ था। धमाके के दौरान पेनड्राइव में मौजूद आधा RDX ही फटा था। अगर पूरा RDX फटा होता तो धमाका कहीं ज्यादा बड़ा होता। माना जा रहा है कि कम्प्यूटर में पेनड्राइव लगाने पर RDX को इलेक्ट्रिक चार्ज मिल गया। इससे वो एक्टिवेट होकर फट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here