वन्य प्राणी के शिकार के लिये लगाये गये विद्युत तार की चपेट में आने से से एक भालू और दो चीतल की मौत

0

वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के अन्तर्गत बघोली बीट कक्ष क्रमांक 1447 के ग्राम ठेमा से लगे ग्राम खुदुरगांव मे शिकार के लिए लगाए गए विद्युत करंट की चपेट में आने से एक भालू और दो चीतल के मौत हो गई है। यह घटना 23एवं 24 मार्च की दरमियानी रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब इस ग्राम की विद्युत लाईन ट्रीप हुई थी। शिकारियों ने जंगल से गुजरी 11 केवी लाइन जी आई तार खींच कर वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए जंगल मे बिछाए थे। विद्युत करंट की चपेट में आने से एक भालू और दो चीतल की मौके पर मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने ग्राम के ही जंगल मे एक भालू और दो चीतल मृत देखा जिसके पश्चात आनन फानन मे ग्रामीणो ने वन विभाग को सुचना दी थी । सूचना मिलते ही पश्चिम बैहर वन विभाग के अमले ने पहुंच कर मौके से मृत एक भालू और दो चीतल को बरामद किया और पंचनामा कार्यवाही पश्चात तीनों वन्य प्राणी की लाश पोस्टमार्टम करवाकर जंगल में ही उनका अंतिम संस्कार करवा दिए ।वन अमले ने मौके से 11 केवी विद्युत लाइन खींचे गए विद्युत जी आई तार बास की खुटी बरामद किया है । मामले की सुचना पाते ही मौके पर पहुंचे कान्हा वन विभाग डाॅग स्कावड की टीम का उपयोग किया गया ।जिसे कुछ संदिग्ध पाए गए हैं । बहरहाल वन विभाग की टीम के द्वारा मामले की छानबीन कर करंट लगाने वाले आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है । इस दौरान बैहर एसडीओ,राकेश शाक्यवार परिक्षेत्र अधिकारी कंदर्प भट्ट, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र मरावी,एवं तिरजुनसिहं मेरावी सहित पश्चिम बैहर परसवाड़ा के अन्तर्गत वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा।

असामाजिक तत्व के कारण क्षेत्र में लगातार ऐसी घटना हो रही है- एसडीओ राकेश शाक्यवार

एसडीओ राकेश शाक्यवार ने बताया कि पश्चिम बैहर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1447 की घटना है सुबह सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर देखा गया कि एक भालू और दो चीतल मृत अवस्था में पड़े हैं इन्वेस्टिगेशन चल रही है प्रथम दृष्टया यह प्रकरण करंट से रिलेटेड है। इन्वेस्टिगेशन में पता चलेगा कि आगे क्या हुआ है। एसडीओ श्री शाक्यवार ने पूछे गए सवाल के जवाब में बताएं कि लोगों में जागरूकता का अभाव तो स्वाभाविक है ही। इस कारण से ऐसी घटनाएं हो रही है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जिनके कारण इस क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है। हमारे और स्टाफ द्वारा ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा।

दो तीन घरों में कुछ सबूत मिले हैं- सरपंच संपतसिह उईके

ग्राम पंचायत ठेमा के सरपंच संपत सिंह उईके ने बताया कि सुबह 8:00 बजे वार्ड नंबर 10 खुदुर गांव के पंच ने मुझे जानकारी दी। जाकर देखा एक भालू और दो चीतल मृत पड़े थे। उसके बाद वन विभाग को सूचना दिया गया ।इस संबंध में दो तीन घरों में कुछ सबूत मिले हैं ।आगे जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here