पांडूतला में पुलिस ने 49 बैलों से भरा कंटेनर को किया जप्त, दो पर मामला दर्ज

0

गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम पांडूतला आरटीओ चैक पोस्ट के पास से पुलिस ने बैलों से भरा कंटेनर ट्रक को जप्त किया इस कन्टेनर में 49 बैल भरे हुये थे, जहां पुलिस ने राजस्थान निवासी दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया और दूसरें को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च को 1 बजे गढ़ी पुलिस ने जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पांडूतला आरटीओ चेकपोस्ट मैं वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर क्रमांक आरजे 18 जीए 6927 को पकड़ा ओर उसकी चेकिंग ली जहां पर 49 बैल पाये गये, जिसमें एक बैल मृत पाया गया और 48 बैल सुरक्षित पाये गये। इस मामले में आरोपी चालक हकीम पिता घसी खान जयपुर राजस्थान और मोहम्मद सेलेमान पिता अमन नुर सेलेमान उम्र 24 वर्ष निवासी इस्लामपुरा राजस्थान के विरूद्ध धारा 4,6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रतिकुरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपनिरीक्षक जीएल अहिरवार ने बताया कि कंटेनर की चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है, जिसमें चालक मौके से फरार हो गया वहीं दूसरा आरोपी मोहम्मद सेलेमान को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है वहीं 48 मेवेशियों को गढ्ढी पंचायत के अधिन गौशाला में रखा गया है। बताया गया है कि मवेशी राजस्थान से छतिसगढ़ ले जा रहें थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here