माँ सतबहनी मंदिर में हुआ हवन-पूजन: कलश विसर्जन आज

0

पूरे क्षेत्र में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रा पर्व श्रध्दा व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है जिसमें अष्टमी के अवसर पर २९ मार्च को नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में देवी मंदिरों व घरों में बोये गये जवारे स्थलों में हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां श्रध्दालु भक्तों द्वारा हवन कुण्ड में आहुति डाली गई जिसके बाद आरती कर प्रसादी वितरण व विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रध्दालुओं द्वारा अपने घरों में पकवान बनाकर माता रानी को भोग भी लगाया गया। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय स्थित माँ सतबहनी मंदिर में शाम ४ बजे से हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पं. संजय दुबे के द्वारा मुख्य जजमान मनीष शास्त्री व श्रीमती निशा शास्त्री की मौजूदगी में हवन-पूजन प्रारंभ करवाया गया जिसमें श्रध्दालुजनों ने हवन कुंड मेंपूर्णाहूति दी तत्पश्चात माता रानी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया एवं ३० मार्च को प्रात: ९ बजे आरती के पश्चात विधि-पूर्वक पूजा अर्चना कर मातारानी के ५४ कलशों व जवारों का विसर्जन के बाद नवयुवक भंडारा समिति के द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here