IND vs AUS: लायन ने बेल्‍स के साथ की छेड़छाड़, ‘काला जादू’ करने के लिए बैन करने की उठी मांग

0

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 186 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने एक अच्‍छी साझेदारी की और इस साझेदारी को बड़ी बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के लिए लगातार रणनीति बनाते नजर आए. इस रणनीति में गेंदबाज नाथन लायन (nathan lyon) बेल्‍स के साथ छेड़छाड़ करते हुए भी नजर आए.
जिसके बाद उन्‍हें बैन करने की मांग उठी. दरअसल जब भारतीय पारी 6 विकेट पर 219 रन पर थी और ठाकुर 14 और सुंदर 24 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे, उस समय लायन ने बेल्‍स की जगह में अदला बदली कर दी. बेल्‍स की जगहों में अदला बदली लायन का टोटका माना जा रहा है.

जैसे ही लायन का यह वीडियो वायरल हुआ. फैंस ने उन्‍हें बैन करने की मांग की. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि काला जादू अवैध है. इसके लिए लायन को बैन किया जाना चाहिए. वहीं एक फैन ने कहा कि लायन को ऐसा करने के लिए स्‍टीव स्मिथ ने कहा था. दोनों पर लाइफ बैन लगे.लायन के ऐसा करने पर अब स्मिथ भी ट्रोल होने लगे हैं. दरअसल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए सालभर बैन झेल चुके स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में पिच से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. तीसरे टेस्‍ट के पांचवें दिन जब ऋषभ पंत और चेतेश्‍वर पुजारा की बेहतरीन पारी के दम पर भारत जब हार को टालने की कोशिश कर रहा था तो स्मिथ बल्‍लेबाजी के मार्क को पैर से मिटाते हुए नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here