कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

0

16 जनवरी की सुबह 11 बजे जिले में आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका लोगों को लगभग 1 वर्ष से इंतजार था। जिला अस्पताल में बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन और कलेक्टर दीपक आर्य और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।

वैक्सीनेशन की शुरुआत सबसे पहले सफाई कर्मचारी और चिकित्सकों से की गई। वैक्सीनेशन के बाद सफाई कर्मी और चिकित्सकों ने अपने अनुभव मीडिया से साझा करते हुए बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है हर व्यक्ति को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।शुरुआती दौर में पहले चरण में एक सफाई कर्मचारी के साथ साथ 9 चिकित्सकों को वैक्सीन लगाए गए। इस विषय में बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने विस्तार से कोई जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here