जंगल के भीतर ना जाए जिलेवासी

0

जंगल से बनाए दूरी रहे सुरक्षित-एसके सनोडिया सीसीएस

जिले भर में जारी किया गया अलर्ट बनाई गई अलग-अलग टीम

जंगल से लगे गांव में दिखाई दे रहे वन्य प्राणी

लालबर्रा के खैरगोदी में बाघ ने एक व्यक्ति पर किया था घायल

लालबर्रा, वारासिवनी, लामता, खैर लांजी की कुछ क्षेत्रों में वन्य प्राणी की दहशत

बालाघाट जिले के भीतर बीते 1 महीने के दौरान जंगल से लगे हुए ग्रामीण अंचलों में अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर वन्य प्राणियों की मौजूदगी देखी गई है। इसे देखते हुए मुख्य वन संरक्षक एसके सनोडिया ने लोगों की सुरक्षा के साथ ही वन्य प्राणियों को रिहायशी क्षेत्र से दूर रखने के लिए जिले के सभी बीट के गार्ड, वनरक्षक और रेंजररो को अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा उड़नदस्ता टीम और बीते कुछ दिनों के दौरान वन्य प्राणियों की जहां बहुत अधिक मौजूदगी रही है वहां के लिए टीमें बनाई गई है।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान ही लालबर्रा रेंज के खैरगोदी के जंगल में एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। इसके अलावा लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ अन्य स्थानों पर वन्य प्राणियों की मौजूदगी देखी गई है।

इसके अलावा लामता और उससे लगे क्षेत्र वारासिवनी, खैरलांजी, परसवाड़ा परीक्षेत्र के कुछ गांव के आसपास वन्य प्राणियों की मौजूदगी देखी गई है।

हालांकि जिले के भीतर बीते 1 वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा वारासिवनी और खैरलांजी परीक्षेत्र के अंतर्गत वन्य प्राणियों की मौजूदगी देखी गई है।

पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान मुख्य वन संरक्षक एसके सनोडिया ने बताया कि पूरे जिले में वन्य प्राणियों की संख्या सामान्य वन क्षेत्र में भी बहुत अधिक है इसे देखते हुए वन विभाग पूरे वन विभाग में अलर्ट जारी करते कर दिया गया है और सभी को हर स्थिति पर नजर रखने के लिए आदेशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here