आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक गेंद शेष रहते पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसा पर 153 रन बनाए।
इसके जवाब में गुजरात टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। इस दौरान पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में टीम की मालकिन प्रीति जिंटा पहुंची। उनके साथ एक्टर सोनू सूद भी स्टेडियम में नजर आए। मैच में मिली हार के बाद प्रीति की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। मोहम्मद शमी और प्रीति की बातचीत करते हुए एक तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंटेट कर रहे है।
दरअसल गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से मिली हार के बाद तेज गेंदबाजज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से मिलने के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर पहुंची। उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शमी और प्रीति दोनों एक- दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है।
प्रीति मोहाली स्टेडियम में मैच देखने के लिए ट्रेडिशनल लुक में नजर आई और उन्होंने मैच में हार के बाद भी जमकर महफिल लूट ली। गुजरात टाइटंस ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि Pov: When You Run into an Old Friend। इस पोस्ट फैंस मजेदार कमेंटेटस करते हुए नजर आ रहे है।