छह साल में सबसे कम तपा अप्रैल का पहला पखवाड़ा, जानिए क्‍या है कारण

0

अमूमन अप्रैल माह में गर्मी के तेवर तीखे होने लगते हैं। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने लगता है। रात में भी गर्मी महसूस होने लगती है, लेकिन इस वर्ष दिन और रात के तापमान में अभी तक अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। अप्रैल के 15 दिन में सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान 13 अप्रैल को दर्ज किया गया है। छह साल में इस वर्ष न्यूनतम और अधिकतम

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मार्च के बाद अप्रैल माह में पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला बना हुआ है। इसके अलावा ट्रफ लाइन के रूप में भी मौसम प्रणालियां सक्रिय बनी हुई हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण लगातार आंशिक बादल बने हुए हैं। इस वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। अभी तीन–चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। बादल छंटने के बाद ही दिन के तापमान बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here