सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनियों से चर्चा करेंगे कलेक्टर

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 जनवरी को रोजगार मेलों के माध्यम से अंतिम रूप से चयनित युवाओं एवं सर्वाधिक नियुक्ति प्रदान करने वाले नियोक्ताओं से चर्चा करेंगे।कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मेला स्थल पर कानून व्यवस्था, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार, पीथमपुर एवं श्रम पदाधिकारी को नियोजकों से संपर्क स्थापित कर 18 जनवरी तक रिक्तियों का योग्यता अनुसार संकलन करने, सर्वाधिक नियुक्ति प्रदान करने वाले नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने के दायित्व सौंपे। जिला रोजगार अधिकारी को टेंट व्यवस्था, बैनर, पोस्टर, पेंप्लेट तैयार कराना, समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करना, जिला सूचना अधिकारी एवं जिला ई-गर्वनेंस अधिकारी को मेला स्थल पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना। जिला परियोजना प्रबंधक(एनआरएलएम)को प्रचार- प्रसार, पंजीयन काउंटर के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना। मेले में चयनित (प्रत्येक अनुभाग से 20) आवेदकों को ऑफर लेटर वितरण के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करना। मेला स्थल पर मास्क वितरण की व्यवस्था करना, प्राचार्य, आइटीआइ को आइटीआइ में उत्तीर्ण आवेदकों की मेले में उपस्थिति सुनिश्चित करना है। नगरपालिका अधिकारी को मेला स्थल पर संपूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था, चलित शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था, मेले के पूर्व एवं पश्चात मेला स्थल पर सैनिटाइजेशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार, तिरला एवं नालछा को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक जनपद पंचायत से लगभग 500 युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here