इस सीजन बेहद कम खर्चे में करें चार धाम की यात्रा, IRCTC ने ऑफर किया शानदार टूर पैकेज

0

गर्मियां शुरु होते ही उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC ने इस यात्रा के लिए किफायती दरों पर एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको काफी कम खर्च में ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का मौका मिलेगा। तो अगर आप गर्मियों के इस सीजन में उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो ये पैकेज आपके लिए काफी उपयोगी है।

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत पटना से होगी और यह यात्रा मई और जून में कराई जाएगी। उत्तराखंड स्थित इस चार धाम यात्रा का पूरा टूर पैकेज 11 दिन और 12 रातों का है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को होटल में रुकने, फ्लाइट का टिकट, लंच-डिनर और यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कारई जाएंगी। इस टूर पैकेज में ट्रेवेल इंश्योरेंस भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here