आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन ने सौंपा ज्ञापन !

0

लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र लगने के समय में परिवर्तन किए जाने, लंबित मानदेय का त्वरित भुगतान करने, मोबाइल और रजिस्टर सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराए जाने की मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सीटू द्वारा की गई है जिन्होंने आज बुधवार को अपनी इन्हीं मांगो को लेकर कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा से मुलाकात कर
उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमे उन्होंने उनकी इन मांगो को यथाशीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाई है।
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजली बिसेन ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसके चलते हमारी मांग है कि समस्त आंगनबाड़ियों के लगने का समय सुबह 8 से 11बजे तक किया जाना चाहिए।वहीं उन्होंने समय पर मानदेय ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रति माह की 5 तारीख तक मानदेय दिए जाने की मांग की, तो वही हिसाब किताब रखने सहित अन्य कार्यों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल, रजिस्टर देने सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को 15,15 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here