लंबे अंतराल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच जिले भर में अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में राहत पाने यात्रियों और मुसाफिरों के लिए ठंडे पानी तक सुविधा नहीं की गई है। शहर के प्रमुख व्यस्तम चौक-चौराहों में प्याऊ खोले जाने की दरकार बनी हुई है। लेकिन नगरपालिका ने अब तक शहर में नगर पालिका गेट और बस स्टैंड रानी अवंती बाई चौक परिसर पर दो प्याऊ खोलकर लोगों की प्यास बुझाने के अपर्याप्त इंतजाम किए हैं। जहां नगर पालिका द्वारा पीने के पानी के लिए मिट्टी के घड़ो मटको का इंतजाम कर प्याऊ सेंटर तो खोल दिया गया है लेकिन उस प्याऊ सेंटर में पानी पिलाने के लिए किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। इन दोनों जगहों पर जो प्याऊ सेंटर खोला गया है उस प्याऊ सेंटर का गेट हमेशा लगा रहता है
जिसे खोलने की जहमत भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं उठाई जा रही है। जिसका नजारा पिछले कुछ दिनों से अक्सर देखने को मिल रहा है। जहां प्याऊ सेंटर में बकायदा घड़े मटके रखे हुए नजर आते हैं लेकिन उस प्याऊ सेंटर में लोगों को पानी पिलाने के लिए कोई भी कर्मचारी या कोई व्यक्ति नहीं रहता और प्याऊ सेंटर हमेशा बंद पड़ा मिलता है।जिसपर स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताते हुए उक्त सेंटर को तत्काल शुरू कराए जाने की मांग की है।
20 रु की बोतल खरीदकर यात्री बुझा रहे प्यास
कंठ सुखा देने वाली इस गर्मी में प्याऊ सेंटर के पर्याप्त इंतजाम ना होने और प्याऊ सेंटर में ठंडे पानी की सुविधा ना मिलने के चलते मजबूरन लोगों को स्थाई दुकानों से 20 रु की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। जिसके चलते खासकर यात्री प्रतीक्षलय, रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख चौराहों पर प्याऊ शुरू किए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।
सालो से बंद है शुद्ध पेयजल की मशीन
जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन ने कई वर्ष पूर्व सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से वाटर कूलिंग मशीन लगाई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी यह ठंडे पानी की मशीन भी वर्तमान तक बंद पड़ी हुई है। इसी तरह बस स्टैंड में समाज सेवियों ने अपनी ओर से वाटर कूलिंग मशीन लगाई है।लेकिन इस मशीन मे तकनीकी खामियां आने के चलते वर्षों से यह मशीन बंद पड़ी हुई है ।ऐसे में मुसाफिर इस मशीन के पानी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। और उन्हें पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
प्याऊ सेंटर ना होने का दुकानदार उठा रहे फायदा
बस स्टैंड में ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं होने का पूरा फायदा यहां स्थित दुकानदार उठा रहे हैं। इन दुकानों में भी मुसाफिरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। बल्कि पानी पाउच और बोतल बंद पानी का खूब व्यापार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय बस एजेंटों और स्थानीयजनों ने नगरपालिका में लिखित आवेदन कर बस स्टैंड की वाटर कूलिंग मशीन का सुधार कार्य किए जाने की मांग भी की थी लेकिन नपा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
मात्र 6 प्याऊ,उसमे में भी नहीं भरते पानी
जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन ने बढ़ती मांग को देखते हुए शहर के अवंती बाई चौक और नपा गेट के समीप और अन्य स्थानों में कुछ मटके रखकर मात्र 6 प्याऊ शुरू किए है। लेकिन इसमें भी नियमित पानी नहीं भरा जा रहा है। इस कारण इस प्याऊ का लाभ भी राहगीरों और मुसाफिरों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगो की माने तो माने तो सुबह के समय नपा का पानी टेंकर एक बार इन घड़ों मेंं पानी भरकर जाता है, जो दोबारा नहीं आता। जबकि 12 बजे के पूर्व ही घड़ों का पूरा पानी खत्म हो जाता है।
इन स्थानों में प्याऊ की दरकार
लगातार बढ़ती जा रही इस कंठ सुखाने वाली गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल, गुजरी बाजार, हनुमान चौक, काली पुतली चौक, न्यायालय परिसर, आम्बेडकर चौक, सुभाष चौक के अलावा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पिछले वर्ष भांति प्याऊ शुरू कर जाने की दरकार बनी हुई है। ताकि भीषण गर्मी में मुसाफिर और राहगीर गला तर कर सकें।
प्याऊ में ना पानी है, ना पानी पिलाने वाले – सद्दू सिंह
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान गढ़ी निवासी रहागिर सद्दू सिंह ने बताया कि वे जिला अस्पताल में भर्ती अपने परिजन से मिलने आए थेम अभी वे वापस घर जाने के लिए बस की राह देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में नपा का प्याऊ सेंटर है लेकिन इसका फाटक बंद रहता है। यहां कोई पानी पिलाने वाला भी नहीं है। गर्मी में पेयजल के उचित इंतजाम करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। लेकिन यहां ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। लोग पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं ।यह प्याऊ है लेकिन उसमें पानी नहीं है, और ना ही कोई पानी पिलाने वाला है
मानव सेवा के लिए वाहन में आरओ लेकर घूम घूम कर पिला रहे पानी- कृष्ण चौहान
वही एक निजी संस्था द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में आरो के डिब्बे गाड़ी में भरकर घूम घूम कर लोगों को पानी पिलाया जा रहा है जिसको लेकर कर की गई चर्चा के दौरान कर्मचारी कृष्ण कुमार चौहान ने बताया कि लोगों को ठंडे पानी की सुविधा देने के लिए उनकी संस्था द्वारा आरो गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। ताकि गर्मी में लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। करीब 15 दिनों से गुजरी, मेन रोड, बस स्टैंड, जिला अस्पताल के सामने, आंबेडकर चौक सहित अन्य स्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम कर लोगों को ठंडा पानी पिला रहे हैं ।क्योंकि नगर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ सेंटर नहीं है जिससे लोगों को परेशानी होती है इसीलिए मानव सेवा के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
प्याऊ सेंटर खोले हैं तो उस पर ध्यान देना चाहिए – कारो लिल्हारे
वही इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष योगराज उर्फ कारो लिल्हारे ने बताया कि गर्मी के दिनों में प्याऊ सेंटर अति आवश्यक है। नगर पालिका द्वारा गर्मी में प्रतिवर्ष प्याऊ सेंटर संचालित किया जाता है लेकिन देखने में आ रहा है कि जो प्याऊ नगर पालिका द्वारा खोले गए हैं वह बंद रहते हैं। इसके लिए नपा अध्यक्ष और जो प्याऊ का काम देख रहे हैं उस विभाग के कर्मचारियों ने ध्यान देना चाहिए, की प्रतिदिन प्याऊ खुला है या नहीं, उसमें पानी है या नहीं, नपा ने प्याऊ लोगों की सुविधाओं के लिए खोले है लेकिन देखने में आ रहा है कि पानी पिलाने के लिए वहां कोई कर्मचारी नहीं रखा गया है। इसलिए लोगों को गर्मी के दिनों में असुविधा हो रही है। इसका संज्ञान लेकर व्यवस्थाओं में सुधार लाना चाहिए। हमें भी एक दो जगह से शिकायत मिल रही है लोग बोल रहे हैं कि प्याऊ का फाटक हमेशा लगा रहता है। जब जनता को पानी पिलाने के लिए प्याऊ सेंटर खोला गया है तो उस पर ध्यान भी देना चाहिए।
कल से सभी प्याऊ सेंटर में महिला कर्मचारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी -भारती ठाकुर
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर के छह स्थानों पर प्याऊ सेंटर शुरू कराए गए हैं। जिसका आज स्वयं उन्होंने निरीक्षण किया है। निरीक्षण में सेंटर बंद मिले हैं वही कई खामियां पाई गई हैम इसीलिए कल से सभी प्याऊ सेंटर में एक एक महिला कर्मचारी को रखा जाएगा वहीं उनकी मॉनिटरिंग के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इसके पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने प्याऊ सेंटर में रखी गिलास चोर लिए थे, प्याऊ सेंटर को नुकसान पहुंचाया था। वही संबंधित विभाग का कार्य संभालने वाले एक कर्मचारी छुट्टी पर चले गए थे जिसके चलते व्यवस्था में थोड़ा अवरोध हुआ था जिसे दूर कर लिया जाएगा। कल की कल से सभी प्याऊ सेंटर में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी। वही सुबह से लेकर शाम तक लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।