ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोसमी वार्ड नंबर 15 में एक 24 वर्ष की लड़की ने अपनी आंख में काली पट्टी बांधकर अपने घर के अंदर दुपट्टे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 अप्रैल को 5:00 बजे करीब इस लड़की ने उस समय फांसी लगाई जब परिवार के लोग बाहर थे। सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 24 वर्ष की लड़की शालू पिता रमेश बंशपाल की लाश बरामद की रात्रि होने से इस लड़की की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी गई है। इस लड़की ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसमी स्थित एफसीआई गोदाम के पास वार्ड नंबर 15 में रहने वाले रमेश बसपाल की सरेखा मैं साइकिल स्टोर्स की दुकान है ।जिनके परिवार में पत्नी दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी नेहा की शादी हो चुकी है जो अपने ससुराल में है। शालू ग्रेजुएशन कर चुकी थी। बताया गया कि 23 अप्रैल को घर का माहौल सामान्य था। रमेश बंशपाल रोज की तरह सरेखा स्थित अपनी साइकिल स्टोर आ गए थे। 4:00 बजे करीब शालू ने अपनी मां को स्कूटी में गांव में ही किसी कार्यक्रम में छोड़कर घर आई थी। उस समय उसका भाई विकास भी अपनी साइकल स्टोर्स चला गया था। 4.30-5 बजे करीब बड़ी बहन नेहा ने शालू को फोन की थी किंतु शालू फोन नहीं उठा रही थी जिसके बाद नेहा ने अपने भाई विकास को फोन करके बताएं कि शालू फोन क्यों नहीं उठा रही है। जिसके बाद विकास ने भी शालू को फोन किया किंतु शालू ने भी फोन नहीं उठाई ।शंका होने पर विकास घर पहुंचा देखा दरवाजा बंद था धक्का देकर घर के सामने का दरवाजा खोलें विकास घर के अंदर गया। जिसने कमरे में अपनी बहन शालू को छत में लगे हुक फांसी पर लटके देखा। शालू ने अपने दुपट्टे में फांसी लगा दी थी जिसकी मौत हो चुकी थी । शालू ने अपने दोनों आंख में काली पट्टी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की ।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना से उपनिरीक्षक लक्ष्मी चौधरी अपने स्टाफ के साथ ग्राम कोसमी पहुंचे और मौके की कार्रवाई की शालू की लाश को नीचे उतारा गया मृतिका चालू की लाश को रात्रि में जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है जिसका पोस्टमार्टम 24 अप्रैल को किया जाएगा शालू ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे मर्ग ग्रामीण थाना के उप निरीक्षक श्री चौधरी द्वारा की जा रही है।।