स्वयं सेवकों ने दिया अनुशासन का परिचय
आर एस एस के द्वारा स्वयंसेवकों के अनुशासन का स्व आकलन करने के प्रमुख मकसद को लेकर आज नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से पथ संचलन का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई यह पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर स्कूल में संपन्न हुआ इस संदर्भ में चर्चा के दौरान आर एस एस पदाधिकारी श्रीरंग देवरस ने बताया कि यह आर एस एस का वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें निपुण स्वयं सेवकों के साथ पथ संचलन का आयोजन किया जाता है और यह पथ संचलन अनुशासनात्मक प्रेरणा देने का कार्य करता है