जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिचोली समीप बावनथड़ी नदी किनारे खेत कुआं मैं एक वृद्ध की लाश देखी गई ।मृतक भाऊलाल पिता गोपाल तुरकर 70 वर्ष ग्राम चिचोली निवासी है।
16 जनवरी को 3 बजे भाऊलाल अपने घर से निकला था। जो रात में वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा भाऊलाल की तलाश की गई किंतु वह नहीं मिला। 17 जनवरी को भाऊलाल की जब परिजनों द्वारा की जा रही थी। तभी शाम 5 बजे बावनथड़ी नदी किनारे मारुति तुरकर की खेत के कुएं में भाऊलाल की लाश देखी गई।