IPL 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हरा दिया। गुजरात ने 56 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद गुजरात ने 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में एक समय 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 88 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 171 रन ही बना सकी। इस मुक़ाबले में गुजरात शुरु से ही लखनऊ पर हावी रही। हालांकि लखनऊ की ओर से डिकॉक और मेयर्स ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ की पारी लगातार धीमी होती चली गई और दो ओवर पहले ही मुक़ाबला लखनऊ के हाथ से फिसल गया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहित ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर चार विकेट चटकाए।
गुजरात की पारी
अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाये। वहीं रिद्धिमान साहा ने 43 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 और डेविड मिलर ने नाबाद 21 रन बनाए।