Balaghat News: कान्हा नेशनल पार्क से लगे जंगल में बर्ड फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप

0

मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। बालाघाट में कान्हा नेशनल पार्क से लगे जंगल में मृत मिले कौए की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।

जिले में 14 दिन में 130 पक्षियों की मौत हो चुकी है। कान्हा नेशनल पार्क से लगे टिंगीपुर के गोंडीटोला के जंगल में 11 जनवरी को 52 कौए की मौत हुई थी। इनमें 2 कौए के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे,जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्ट डायरेक्टर पशुचिकित्सा विभाग डॉ. पीके अतुलकर ने इसकी पुष्टि करते हुए इसे चिंताजनक बताया है।

बालाघाट में 6 जनवरी से लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

11 जनवरी को एक साथ सर्वाधि‍क 52 कौए की मौत का मामला सामने आया था। जिसने विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ाई थी। अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग और प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।यह मामला पार्क प्रबंध्ान के लिए संवेदनशील हो गया है।

फोकस पॉइंट

– जिले में 6 जनवरी से हो रही पक्षियों की मौत।

– 18 जनवरी तक 130 पक्षियों की हुई मौत।

– कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन से लगे बिरसा के टिंगीपुर में स्थिति गोंडीटोला के जंगल में मृत मिले कौए में हुई पुष्टि।

– 11 जनवरी को टिंगीपुर में 52 कौए मृत मिले थे।

– 2 कौए के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here