भांजे की शादी में एक व्यक्ति को 4 लोगों ने पटक कर और हाथ बुक्कोसे मारपीट कर घायल कर दिये। 8 मई की रात्रि 7:30 बजे करीब यह वारदात रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भेंडारा में हुई। घायल व्यक्ति प्रह्लाद पिता पुना जी नगपुरे 45 वर्ष ग्राम बिठोड़ी थाना रामपायली निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। रामपायली पुलिस ने इस मामले में चंडी नगपुरे सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रह्लाद अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसके परिवार में पत्नी एक बेटी और दो बेटे हैं। बताया गया है कि प्रह्लाद की बहन लक्ष्मी बाई नगपुरे भेंडारा मैं रहती है जिसका उसके देवर चंडी नागपुरे और भीम नागपुरे के बीच को लेकर विवाद चल रहा था विवाद के चलते लक्ष्मी बाई के भाई प्रह्लाद नगपुरे और लक्ष्मीबाई के देवर चंडी और भीम नगपुरे के बीच आपसी रंजिश बन गई थी। बताया गया है कि 7 मई को ग्राम भेंडारा में प्रह्लाद नगपुरे के भांजे राजेंद्र बनोटे की शादी थी ।इस शादी में प्रह्लाद नागपुरे अपने परिवार के साथ भेंडारा आया था। राजेंद्र बनोटे की बारात ग्राम आरंभा गई थी और रात में लगन लगाने के बाद 8 मई को सुबह वापस हुई थी। रात्रि में रिसेप्शन था शाम 7:30 बजे करीब प्रह्लाद नगपुरे ग्राम भेंडारा के चौक में गुटखा के लिए गया था। और गुटखा लेकर वापस हो रहा था तभी चौक में ही आपसी रंजिश को लेकर प्रह्लाद और चंडी नगपुरे के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। चंडी सहित अन्य लोगों ने प्रह्लाद को चौक में ही पटक दिए और हाथबुक्को लकड़ी से मारपीट कर उसे जान से मार डालने की धमकी दे दिये।की गई मारपीट में प्रह्लाद घायल हो गया था। जिसे मोटरसाइकिल से रामपायली थाना ले गए रिपोर्ट करने के बाद घायल प्रह्लाद को रामपायली के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। रामपायली पुलिस ने इस मामले में प्रह्लाद नगपुरे द्वारा की गई रिपोर्ट पर चंडी नगपुरे के विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
4 लोगों ने मारपीट की- शिशुपाल नगपुरे
शिशुपाल नागपुरे ने बताया कि घायल उनका पापा है ।ग्राम वे अपने भांजे की शादी में गए थे और कल रिसेप्शन था शाम 7:00 बजे करीब पापा गुटखा पान के लिए गांव के चौक पर गए थे वहां पर चंडी और सुदामा भीम और शिव प्रसाद ने पापा को मारपीट किये ,पटक दिए और सुदामा ने लकड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया।