Smartphones Under 60,000: ये हैं 60 हजार रुपये के रेंज में आने वाले कमाल के स्मार्टफोन

0

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। कई कंपनियां नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। मोबाइल एक जरूरत बन गया है। लोग अपने काम के लिए फोन पर निर्भर है। बीते कुछ महीनों में OnePlus, iQOO और अन्य ब्रांड के मोबाइल लॉन्च हुए हैं। इसमें कई नए फीचर्स हैं। अगर आप आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। हालांकि ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन महंगे होते हैं। जिससे खरीदने का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी महंगा मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबरे आपके काम की है। आज हम आपको 60 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vivo X90 Pro

इस फोन में आपको 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। वीवो एक्स 90 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX866 मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।

OnePlus 11 5G

यह स्मार्टफोन 6.7 इंच 2K सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इसके बैक में 50MP का IMX890 प्राइमरी सेंसर है। साथ ही 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP का सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर वाला टेलीफोटो कैमरा सेटअप आता है। सेल्फी के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यह फोन न्यू जेनरेशन Android 13 पर आधारित है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

iQOO 11 5G

यह 5जी स्मार्टफोन 6.78 इंच ई6 AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 1440*3200 पिक्सल है। इसमें 50MP सैमसंग GN5 सेंसर के साथ 13MP पोर्ट्रेट सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर आता है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here