अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के पीड़ितों की राहत राशि हजम करने वाले गिरोह का बिरसा पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

बालाघाट जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट का फर्जी अधिकारी बनकर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के पीड़ितों की राहत राशि हजम कर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को बिरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स संजय पिता रामलाल भलावी 45 वर्ष ग्राम जागपुर थाना वारासिवनी निवासी है। किसी मामले में एक अन्य आरोपी मधुर पिता मुन्ना लाल उइके 32 वर्ष ग्राम बखारी कोना थाना बिरसा निवासी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है

बिरसा पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी 2023 को फरियादी कुंदन पिता बुधारी मेरावी ग्राम भगत वाही बिरसा निवासी के द्वारा पुलिस थाना में सूचना दी गई थी कि उसके पिता बुधारी द्वारा पुत्री के अपहरण की सूचना पर थाना बिरसा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसने पुत्री की दस्तयाबी उपरांत धारा 376 (2)एन भादवि धारा5L/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम और धारा3(1)W,3(2)5 अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का इजाफा किया गया था। 1 मई 2020 को मधुर उइके ने फरियादी कुंदन मेरावी के घर आकर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मिलने वाली राहत राशि को संजय भलावी फर्जी जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी माध्यम से 100000 रुपए पीड़िता के बैंक खाते में जमा कराने हेतु रुपयों की डिमांड की गई थी और कहा गया था कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारी राहत राशि रुकवा देंगे के ये आरोपी कुंदन मेरावी को बार-बार कॉल करके रुपयों की मांग करने लगे थे। 8 मई 2023 को दोनों आरोपी संजय भलावी और मधुर उईके ने मलाजखंड स्टेट बैंक में राहत राशि निकालने हेतु फरियादी से बैंक पासबुक लेकर 50000 रुपए का विड्रोल फॉर्म भरे और रुपए निकाले और अपने हिस्से की डिमांड करने लगे कि यह पैसा हमने ही तुम्हारे बैंक खाते में जमा कराया है अगर पैसा नहीं दोगे तो बचा राहत राशि का पैसा तुम्हारे खाते में नहीं आने देंगे। तब फरियादी कुंदन मेरावी डर के मारे 5-5 हजार रुपये संजय भलावी और मधुर उईके को दिये। रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के इस मामले की रिपोर्ट करने पर इस गिरोह का मास्टरमाइंड संजय भलावी को बिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इन आरोपियों पर और भी एस सी एस टी वर्ग के पीड़ितों से राहत राशि का पैसा लेने का अंदेशा है इस मामले को जांच में लिया गया है। बिरसा पुलिस ने आरोपी संजय भलावी 45 वर्ष जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट का फर्जी आई कार्ड, बैंक पासबुक डायरी 4000 रुपए सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल जप्त किया। इस मामले एक आरोपी मधुर उइके 32 साल ग्राम बखारी कोना निवासी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here