भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ)के अध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के बाद अब उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी हृदय रोग से पीड़ित हो गए हैं। जांच में उनका हार्ट भी ब्लॉकेज मिला है। इसी सप्ताह वह अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। उन्हें भी स्टेंट लगने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली को भी हार्ट अटैक हो गया था, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था और उनके सीने में भी एक स्टेंट लगाया गया है। अब वह घर पर डाक्टरों की देखरेख में आराम कर रहे हैं। इस बीच सोमवार को अचानक पता चला कि सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी दिल की समस्याओं से पीड़ित हो गए हैं। दरअसल, घर लौटने के बाद सौरव ने अपनी पहल पर अपने भाई का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्नेहाशीष की भी जांच की गई तो ब्लॉकेज पकड़ में आया। खबर है कि उन्हें भी 22 जनवरी को एक स्टेंट लगाया जा सकता है। सौरव को भी दो और स्टेंट लगने हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई विशेष तारीख तय नहीं की गई है। सौरव और स्नेहाशीष के पिता चंडी दास गांगुली को भी दिल की बीमारी थी। जब वह केवल 37 वर्ष के थे, तब उन्हें बाईपास सर्जरी से गुजरना पड़ा था।