घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें (Gold Rate Today) मंगलवार को गिरावट के साथ खुली और शुरुआती कारोबार में ही इन्होंने 2 महीने का निचला स्तर छू लिया। एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार को सोने की कीमतें 59,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। शुरुआती कारोबार में यह 59,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में कर्ज की सीमा बढ़ाने को लेकर जल्द ही बिल आने की संभावनाओं के बीच सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Rate Today) में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की कीमतों में गिरावट
एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार दोपहर 5 जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी 0.15 फीसदी या 108 रुपये की गिरावट के साथ 71,017 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।