माही भाई आपके लिए, रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

0

आईपीएल के फाइनल में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चैंपियन बना दिया। जडेजा के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच जीतने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए खास मैसेज किया।

हमनें सिर्फ धोनी के लिए किया- जडेजा

रवींद्र जडेजा ने लिखा कि हमने इसे सिर्फ एमएस धोनी के लिए किया। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी। जडेजा का ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर फैंस जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है। उसमें उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी नजर आ रही हैं।

चेन्नई को सर जडेजा ने बनाया किंग

फाइनल में रवींद्र जडेजा ने सीएसके को मैच जीताकर एक बार फिर एमएस धोनी का दिल जीत लिया। मैच के बाद धोनी ने जडेजा को गले लगाया और उन्हें गोद में उठा लिया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here