सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी सुपरहिट गानें दिए हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो गानों के साथ-साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कंगना रनौत संग उनका ‘ट्विटर वॉर’ कौन भूल सकता है। खैर। दिलजीत एक बार फिर पर्सनल लाइफ के कारण ही चर्चा में हैं। इस बार उनका नाम अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट के साथ जुड़ रहा है। जैसे ही ये खबरें फैलीं, उन्होंने ट्विटर पर रिएक्ट भी किया।
न्यूज ब्रिटिश कोलम्बिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Diljit Doshanjh को वेनक्यूवर के कैक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में टेलर स्विफ्ट के साथ देखा गया। दोनों हंसते-मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से बात कर रहे थे। बात करते-करते काफी क्लोज भी आ गए थे।