शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के पास पहुंची बेटी सुप्रिया सुले

0

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद बेटी सुप्रिया सुले पुलिस के पास पहुंची और जरूरी कार्रवाई की मांग की।सुप्रिया सुले ने मीडिया को बताया, ‘मुझे पवार साहब के लिए धमकी भरा संदेश व्हाट्सएप पर मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आया हूं। मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं। इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए।’

23 जून को विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने पटना जाएंगे NCP प्रमुख

इस बीच, शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वे 23 जून को पटना में आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की पहल पर यह बैठक होने जा रही है।पहले इस बैठक के लिए 12 जून का तारीख तय की गई थी, लेकिन कांग्रेस के कारण इसे टालने पड़ा। इस बीच, कांग्रेस ने भी पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में हिस्सा लेंगे।जहां तक ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी का सवाल है, इनका रुख साफ नहीं है। नीतीश कुमार का कहना है कि यदि सभी दल साथ मिलकर लड़ते हैं तो भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में 100 से कम सीटों पर समेटा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here