आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने जनसपर्क अभियान तेज कर दिया है ।जिन्होंने शुक्रवार को ग्राम हट्टा कॉलेज ग्राउंड से संपूर्ण क्रांति अभियान की शुरुवात की। जहां कार्यक्रम के दौरान श्री मुंजारे कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकालते हुए नजर आए। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए दोनों को सत्ता का लोभी बताया, तो वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश को कर्जदार बनाने के लिए राज्य शिवराज सरकार पर शब्दों के कई बाण चलाए।इसके अलावा जनसभा में उन्होंने किसान, मजदूर, महिला, स्वास्थ्य ,शिक्षा, बेरोजगारी, लाडली बहना ,नारी सम्मान सहित अन्य मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए देश व प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है जहां उन्होंने आयोजित जनसभा के माध्यम से क्षेत्र की जनता से आगामी चुनाव में इन दोनों ही पार्टी को सबक सिखाने का आह्वान किया तो वही हट्टा में कॉलेज खोलने का मुद्दा लंबे समय तक गूंजता रहा।
कमलनाथ शिवराज दोनों ने किया था हट्टा में कॉलेज खोलने का वाद
हट्टा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने बताया कि जब जब चुनाव आता है तब तक जनता से वोट लेने के लिए शिवराज और कमलनाथ जनता को गुमराह करते हैं ।तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं और अपनी सरकार बनाते हैं ।जहां सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाता। उन्होंने हट्टा में कॉलेज खोलने का जिक्र करते हुए बताया कि कमलनाथ और शिवराज दोनों की सरकार ने ग्राम हट्टा में कॉलेज खोलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के कार्यकाल में कॉलेज शुरू नहीं हो पाया। आज हट्टा में कॉलेज ना होने के चलते कई गांव के बच्चों को बालाघाट जाकर पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, तो वही कई बच्चे बालाघाट से बाहर जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई बच्चियों और बच्चों ने तो कॉलेज ना होने के चलते अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों सत्ता में रहने लायक नहीं है उन्होंने बताया कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हट्टा में कॉलेज खोलने की बात कही थी।आज 4 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज तक कॉलेज का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने वोट लेने के लिए जनता से झूठ बोला था। 25 वर्षों से सुन रहे हैं कमलनाथ ने बालाघाट जिले को गोद लिया है।लेकिन कमलनाथ ने आज तक बालाघाट जिले में कोई उद्योग धंधे फैक्ट्री नहीं खोली और ना ही जनता के लिए कोई काम किया है । इसी तरह शिवराज ने भी हट्टा में कॉलेज खोलने की बात कही थी। वही जिले वासियों से तरह-तरह के वादे किए थे लेकिन उन्होंने भी अपने वादे पूरे नहीं किए, जनता इन दोनों सरकारों से परेशान हो चुकी है जो आगामी चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी।
लाडली बहना नारी सम्मान दोनों चुनावी घोषणा है
आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मुंजारे ने बताया कि लाडली बहना योजना चुनावी योजना है वोट लेने के लिए अग्रिम रिश्वत दी जा रही है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाडली बहना योजना के हजार रुपए को बढ़ाकर 3000 कर देंगे ऐसा बोल रहे हैं। यह भ्रष्टाचार है प्रदेश में साढ़े 4 करोड़ महिलाओं में से महज एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। शिवराज की तरह कमलनाथ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो वह 1500 रु महीना सम्मान निधि के रूप में देंगे ।यह दोनों वोटों को खरीदने का काम कर रहे हैं।यह लोग महंगाई कम कर देंगे, शिक्षा की व्यवस्था करेंगे, रोजगार देंगे इसकी बात नहीं कर रहे हैं। किसानों की बात नहीं की जा रही है लेकिन दोनों वोट खरीदने के लिए सम्मान निधि और लाडली बहना की बात कर रहे हैं।
प्रदेश की दुर्दशा के लिए कमलनाथ शिवराज दोनों जिम्मेदार
अपने संबोधन में श्री मुंजारे ने प्रदेश की दुर्दशा के लिए कमलनाथ और शिवराज दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने दोनों को ही भ्रष्ट बेईमान बताते हुए जनता से इन्हें सबक सिखाने का आह्वान किया है श्री मुंजारे ने संबोधन के दौरान
बताया कि रेत नीति के नाम पर पहले कमलनाथ ने लूट मचाई तो बाद में शिवराज सरकार ने पवित्र नदियों और प्रदेश को लूटने का काम किया है।दोनों ही सरकार भ्रष्ट है बेईमान है कमलनाथ और शिवराज दोनों मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है। कमलनाथ शिवराज दोनों आपस में मिले हुए हैं जो एक दूसरे की घोटालों को दबाते हैं और जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन.जनता सब जान रही है ,देख रही है. यह जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते. यह दोनों मिलकर प्रदेश की जनता को लूट रहे। इन दोनों को जनता सबक सिखाएगी। प्रदेशवासियों को कर्जदार बनाने का काम दोनों ने किया है जिन्हें सबक सिखाना जरूरी है यह काम जनता आगामी चुनाव में करेगी।
देश प्रदेश की दुर्दशा के लिए दोनों पार्टी जिम्मेदार हैं
श्री मुंजारे ने आगे बताया कि देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है दोनों ही सरकारें जंगलराज चलाती हैं देश और प्रदेश लगातार कर्जदार हो रहा है ।इसके लिए दोनों ही पार्टी जिम्मेदार हैं। बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। किसान मजदूरों का शोषण हो रहा है और दोनों पार्टी मिलकर देश और प्रदेश की जनता को कर्जदार बना रहे हैं। केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें हर महा करोड़ो का कर्ज ले रही हैं देश प्रदेश का खजाना खाली कर दिया है। वही अब सत्ता पाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाकर जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है प्रलोभन देकर वोट मांगने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह शिवराज राहुल प्रियंका कमलनाथ सभी जिम्मेदार हैं लोगों के स्वास्थ्य रोजगार शिक्षा विकास आदि पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है खाद बिजली दवाई बीज महंगा कर दिया गया है वही लागत से भी कम कीमत में किसानों की धान खरीदी जा रही है हमारी मांग है कि किसानों का उपार्जन धान 4000 रु, प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए उनका संपूर्ण कर्ज माफ किया जाना चाहिए वही ओलावृष्टि में जो किसान प्रभावित हुए हैं उन्हें पूर्ण मुआवजा दिया जाना चाहिए लेकिन इसकी कोई बात नहीं कर रहा है।