नगर मुख्यालय से १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द निवासी ३५ वर्षीय श्रीमती गंगेश्वरी चौधरी ने १६ जून की रात ९ बजे कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली जिसका उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कीटनाशक के सेवन से मृत महिला के शव का १७ जून को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मार्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंगनीखुर्द निवासी बस्ताराम चौधरी खेती-किसानी का काम करता है, १६ जून को बस्ताराम पेशी में वारासिवनी गया था जो वापस नही आया था, बस्ताराम की पत्नि श्रीमती गंगेश्वरी चौधरी अपने दो बच्चों के साथ घर पर थी तभी रात करीब ९ बजे महिला की तबियत खराब होने पर उनका बेटा सिध्दार्थ चौधरी अपने चाचा शिवचरण चौधरी को बुलाकर आया जिन्होने आकर देखे तो महिला के मुंह से झाग निकल रहा था जिससे उन्हे संदेह हुआ कि महिला ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली है। जिसके बाद तत्काल महिला को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की कीटनाशक दवाई के सेवन से मौत होने की जानकारी लगने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर १७ जून को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। महिला ने किस कारण से कीटनाशक दवाई का सेवन कर जीवनलीला समाप्त की है स्पष्ट नही हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि गंगेश्वरी चौधरी का कीटनाशक के सेवन से मृत्यु होना प्रथम दृष्टया पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की किस कारण से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा झिझोते ने बताया कि टेंगनीखुर्द की ३५ वर्षीय महिला ने शुक्रवार की रात में कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली थी जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, शनिवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, महिला ने किस कारण से कीटनाशक का सेवन ही है स्पष्ट नही हो पाया है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।