परसवाड़ा थाना अंतर्गत मंडला रोड पर स्थित ग्राम कनई में छोटा हाथी मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। छोटा हाथी की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार बीएसएफ का जवान बृजेश पिता जगदेव मरावी 30 साल ग्राम डोंगरिया थाना परसवाड़ा निवासी घायल हो गया। 21 जून को 3:30 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब यह बीएसएफ का जवान अपनी ड्यूटी पर असम के लिए मोटरसाइकिल में जबलपुर जाने निकला था। घायल इस जवान को जिला अस्पताल बालाघाट से मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ का जवान बृजेश मरावी असम में पदस्थ है। जो इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव डोंगरिया परसवाड़ा आया था। 21 जून को छुट्टी खत्म होने पर बृजेश मरावी असम जाने के लिए अपने गांव के एक युवक के साथ मोटरसाइकिल में जबलपुर रेलवे स्टेशन जाने निकला था। 3:30 बजे करीब परसवाड़ा मंडला रोड पर स्थित ग्राम कनई के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही छोटा हाथी मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में छोटा हाथी की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार बृजेश मरावी सिर में चोट लगने से घायल बेहोश हो गया था वही इस दुर्घटना में उसके साथ ही को मामूली चोटें आई ।घायल बृजेश मरावी को तुरंत ही परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया जिला अस्पताल में बृजेश मरावी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत ही मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया किंतु परिजनों ने उसे गोंदिया के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए हैं। बताया गया है कि राजेश मरावी छोटे भाई की मृत्यु हुई है परिवार में उनकी मां पत्नी और एक बेटी है।